
-403 करोड़ के तापी ब्रिज और आउटर रिंग रोड का लोकार्पण
सूरत/अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुरुवार को सूरत महानगर पालिका, अर्बन रिंग रोड कॉरपोरेशन, सूरत शहरी विकास सत्तामंडल और मार्ग व मकान विभाग के 502.34 करोड़ रुपए के प्रकल्पों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सूरत के पाल क्षेत्र स्थित संजीवकुमार ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहरों-नगरों के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इज ऑफ लिविंग की कार्यप्रणाली अपनाई है। सूरत शहर योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ता हुआ जीवंत शहर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत में सबसे अधिक फ्लाईओवर ब्रिज है। पीएम मित्रा पार्क में एमओयू किया गया और योग का विश्व रिकॉर्ड भी सूरत में बना। विकास कार्य यहां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। हाल में तापी और नर्मदा जिले की अपनी यात्रा का जिक्र कर उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक रोड-रास्ता, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना की सुविधा पहुंची है। सीएम ने कहा कि देश और राज्य में मात्र विकास और विकास की राजनीति किसे कही जाती है, यह देश और दुनियाको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखाया है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार के विकास कार्यों की भी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 में देश के 5 शहरों में मेट्रों का नेटवर्क था, जो अब 20 शहरों में फैल चुका है। निम्न और मध्यवर्ग के 6 लाख लोगों तक क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना का लाभ पहुंचा। उड्डान योजना से देश के दूसरे और तीसरे शहरों में हवाई परिवहन से जोड़ा गया है।

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया ने कहा कि आउटररिंग रोड विकास का फास्टट्रैक है। सांसद सी आर पाटिल ने कहा कि सूरत देश में ऐसा पहला शहर है जहां एक साथ 10 आइकोनिक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक किशोर कानाणी, रेलवे व टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, वन व पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल, महापौर हेमाली बोघावाली समेत विधायक, मनपा के पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।