Surat : खाने के बाद राहुल गांधी ने कहा फ़ोटो खिंचवाया तो होगा नुकसान
सजा के बाद राहुल ग़ांधी ने सूरत में किया गुजराती भोजन

सूरत। सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 504 के तहत दो साल की सजा और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट द्वारा पहली सजा सुनाए जाने के बाद लिखित फैसला सुनाया गया। लिखित फैसले का इंतजार करते हुए राहुल गांधी सर्किट हाउस पहुंचे। राहुल गांधी ने सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद वे रिंग रोड स्थित सासुमा (Sasuma) होटल में लंच करने गए। गुजराती खाने का लुत्फ उठाने के बाद उन्होंने यहां होटल स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई।

कोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया राहुल गांधी के स्वागत के लिए मैरियट होटल के लिए रवाना हुए।
हालांकि, राहुल गांधी ने पारंपरिक गुजराती होटल में भोजन करने की इच्छा जताई। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक लालजीभाई देसाई ने कहा कि रिंग रोड के सासुमा होटल में अच्छा खाना मिलता है। जिसके बाद राहुल गांधी खाना खाने के लिए सासुमा होटल में गए।

इसी दौरान होटल के मालिक संजयभाई गजेरा ने राहुल गांधी के खाना खाने के दौरान फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई। तब राहुल गांधी ने मजाक में कहा था कि मेरे साथ फोटो खिंचवाओगे तो आपको दिक्कत हो जायेगी। ये लोग मुझे नहीं छोड़ेंते तो आपको कैसे छोड़ेंगे? फिर जब राहुल गांधी होटल से निकले तो उन्होंने खड़े होकर होटल स्टाफ के साथ तस्वीर खिंचवाई। उस वक्त भी उन्होंने मजाक में कहा था कि मेरी मानों तो झंझट में मत पड़ना.. और कोई दिक्कत हो तो मुझे बता देना। में आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा।