Ram Navami पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी की छत धंसी; 50 से ज्यादा लोग गिरे

Jhulelal Temple Accident: इंदौर (Indore) के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से दुर्घटना हो गई है। करीब 50 से ज्यादा लोगों के गिरने की खबर है। राहत-बचाव कार्य में प्रशासन जुटा हुआ है।
स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 50 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। घटना के बाद गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं।

बताया जाता है कि मंदिर परसिर में स्थित राम मंदिर में राम नवमी की पूजा के लिए लोग इकट्ठे हुए थे, इस दौरान वहां भारी मात्रा में भीड़ जमा हो गई और लोग बावड़ी की छत पर चढ़ गए तभी अचानक अधिक भार के चलते बावड़ी की छत धंस गई और करीब 25 लोग बावड़ी में जा गिरे, जिनमें महिला,पुरुष और बुजुर्गों के साथ बच्चे भी शामिल हैं घटना के बाद हाहाकार मच गया और लोगों ने जैसे-तैसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।