

सूरत। सूरत में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के आगमन पर सूरतवासियों ने जमकर स्वागत किया। स्वागत के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने उधना तेरापंथ भवन में धर्म संवाद के कार्यक्रम में भाग लिया।जहाँ पर गुजरात और सूरत की खूब प्रशंसा की। दान और कल्याण में हमेशा आगे रहने वाली सूरत के लोगो से 1008 हनुमत हवन कार्यक्रम में सहयोगी बनने का आह्वान किया । जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा मेरे पांच संकल्प में से 4 पूरे हुए हैं केवल एक बाकी है वह आपके सहयोग से पूरा कर लिया जाएगा।वह है 1008 महायज्ञ का।जो संकल्प पूरे हुए हैं उसमें पहला अयोध्या मंदिर निर्माण, दूसरा 370,तीसरा तीन तलाक व चौथा 35 A था।
धर्म प्रवचन के दौरान जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने गुजरात के पूर्व मंत्री व विधायक पूर्णेश मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं और पूर्णेश मोदी मेरे पुत्र।जैसे ही गुरुजी ने जैसे ही गुरुजी ने इस बात को कहा पूरे पंडाल में तालियां गूंजने लगी।

ज्ञात हो कि पूर्णेश मोदी की तारीफ खुद नरेंद्र मोदी कर चके हैं।इसके बाद पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की थी।
धर्म संवाद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत विजयानंद जी महाराज,श्री रामचन्द्रदास उर्फ जय मिश्रा,पद्मश्री डॉ कनुभाई टेलर, पूर्व मंत्री व विधायक पूर्णेश मोदी, विधायक संगीता पाटिल,पूर्व विधायक झँखना पटेल,भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन भाई भजियावाला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन विनय शुक्ला ने किया था।