नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ़ पत्नी ने ही कराई पुलिस में रेप की शिकायत, जानिए पूरा मामला
नवाजुद्दीन की पत्नी ने की रेप की शिकायत

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से लगातार अपने काम की वजह से कम और विवादों (Nawazuddin Siddiqui Controversy) की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं. अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर और उनके परिवार पर मारपीट और कमरे में बंद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन, इस लिस्ट में अब एक और आरोप जुड़ गया है और वह भी बेहद गंभीर. अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर कथित तौर पर बलात्कार करने जैसा बेहद संगीन आरोप लगाया है. आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही हैं।

आलिया ने शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया है कि उन्होंने अपने बॉलीवुड स्टार पत के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेता की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह कह रही हैं कि नवाज उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं और वह इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. रो-रोकर अपना हाल सुना रही आलिया ने बताया कि नवाज अपने बच्चों की कस्टडी चाहते हैं. आलिया ने अपने वीडियो में और क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.

आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर. उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है. कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी.’