गुजरात के चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, सूरत में जमकर बारिश

गुजरात के चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, सूरत में जमकर बारिश

 

तलाला में बारिश

 

• तेज हवा के साथ गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और अमरेली में बारिश का संभावना

अहमदाबाद, 21 मई (हि.स.)। गुजरात में नैऋत्य मानसून के आगमन से पहले ही बारिश का माहौल बन गया है। मौसम विभाग ने आगामी 7 दिन तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य

के चार जिलाें में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

माैसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के चार जिलों में आंधी-पानी की संभावना है। इस दौरान 62 से 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी, वहीं तेज बारिश भी होगी। इन जिलों में गिर सोमनाथ, जूनागढ, पोरबंदर और अमरेली शामिल हैं। दूसरी ओर बुधवार सुबह से ही सूरत में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। सूरत के अडाजन, पाल, रांदेर और अठवालाइन क्षेत्र में बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में नैऋत्य मानसून केरल तक पहुंचने की संभावना है। इसका असर गुजरात पर भी देखने को मिलेगा। गुजरात पर इस समय एक साथ दो सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण 26 मई तक बारिश का मौसम बना रहेगा। बुधवार को राज्य के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य में आगामी 7 दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना है। केरल में 4 दिनों बाद बारिश शुरू होगी। राज्य में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि गुरुवार से राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वर्तमान में दो बरसाती सिस्टम सक्रिय हैं, जिनमें से एक सिस्टम राजस्थान की ओर है, जबकि दूसरी अरब सागर में सक्रिय प्रवाह में है, जिसमें फिलहाल अरब सागर में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हुआ है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन में लगभग 22 मई के आसपास एक निम्न दबाव प्रणाली बनेगी। मानसून को लेकर देश में स्थिति अनुकूल है। 4-5 दिनों में केरल में मानसून का आगमन होगा। स्थिति देखते हुए गुजरात में भी मानसून के संबंध में अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी। अहमदाबाद स्थित मौसम विभाग के कार्यालय के अनुसार 22 मई को भरुच, छोटा उदेपुर और नर्मदा में भारी बारिश होगी। वहीं, 23 मई को अमरेली, भावनगर, भरुच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमण, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 24 मई को राज्य के जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, दीव, अमरेली, भावनगर, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमण, दादरा ओर नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *