Gujarat

बेमौसमी बारिश से नुकसान पर गुजरात सरकार का राहत पैकेज घोषित

23000 रुपए प्रति हेक्टेयर की मिलेगी सहायता, अधिकतम 2 हेक्टेयर पर राहत

अहमदाबाद। इस साल मार्च के दौरान बेमौसमी बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में फसल को व्यापक क्षति को लेकर सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।

सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य के राजकोट, जूनागढ़, बनासकांठा, अरवल्ली, तापी, पाटण, साबरकांठा, सूरत, कच्छ, अमरेली, जामनगर, भावनगर और अहमदाबाद मिलाकर कुल 13 जिलों की 48 तहसीलों में बेमौसमी बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा था। इसमें प्रशासन की ओर से किया गया सर्वे कार्य, किसानों, किसान संगठनों समेत जन-प्रतिनिधियों की ओर से भी इस संबंध में विभिन्न मांग की गई थी। इसे लेकर राज्य सरकार ने एसडीआरएफ स्तर पर राज्य बजट से टॉप अप सहयता दरों में अभी तक के सर्वोच्च वृद्धि कर विशेष राहत की घोषणा की है।

मंत्री ने बताया कि गेहूं, सरसो, केला, पपीता आदि बागवानी फसलों के लिए एसडीआरएफ के नीति-नियम के अनुसार प्रति हेक्टेयर 13500 की सहायता के अलावा राज्य कोष से अब तक के सर्वाधिक रकम 9500 रुपए प्रति हेक्टेयर की वृद्धि कर 23000 रुपए प्रति हेक्टेयर राहत देने का निर्णय किया गया। यह रकम अधिकतम 2 हेक्टेयर तक के नुकसान को कवर करेगा। इसके अलावा आम, नींबू, अमरूद आदि बहुवर्षीय बागवानी फसलों में 33 फीसदी से अधिक नुकसान होने की स्थिति में एसडीआरएफ के नॉर्म्स के अनुसार प्रति हेक्टेयर मिलने वाली रकम 18000 रुपए में राज्य कोष से 12600 रुपए प्रति हेक्टेयर बढ़ाकर कुल 30600 रुपए मदद करने का निर्णय किया गया है।

यह राहत भी अधिकतम 2 हेक्टेयर खेती को दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि यदि किसी मामले में किसान को मदद राशि 4000 रुपए से कम होगी तो उन्हें न्यूनतम राशि 4000 रुपए दी जाएगी। इस राहत पैकेज के लिए किसानों को गांव नमूना नंबर 8 अ पटवारी की बुवाई दाखला/गांव के नमूना नंबर 7/12 समेत जरूरी साक्ष्यों के साथ तहसील विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button