IPL में कमाई के मामले में धोनी विराट से भी आगे है यह खिलाड़ी, नाम जानकर चौक जायेंगे आप
आईपीएल में सबसे ज्यादा 178.6 करोड़ रुपये के साथ रोहित टॉप पर

IPL-आईपीएल 2023 का रोमांच फिर से शुरू होने वाला है। सभी टीमों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच रही है। 31 मार्च को पहला मुकाबला सीएसके (CSK)और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। आईपीएल (IPL)को इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है। यानी अगर टीमों को खिलाड़ी पसंद आ जाए तो वे उसे हर कीमत पर अपने साथ करने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के जो अभी तक 15 सीजन खेले गए हैं, उसमें सबसे ज्यादा कमाई किस खिलाड़ी ने की है और उस खिलाड़ी की कमाई है कितनी। तो चलिए आज आपको इसी के बारे में बताते हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी न तो एमएस धोनी हैं और न ही विराट कोहली। वे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा। मनीबॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 178.6 करोड़ रुपये आईपीएल से कमाई कर चुके हैं। रोहित शर्मा पहले डेक्कन चाजर्स की ओर से खेलते थे, टीम ने जब दूसरे सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था, तब वे टीम में थे। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस से ही खेलते आ रहे है।

कमाई के मामले में दुसरे और तीसरे पर माही और विराट
रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में कमाई के मामले में भी एमएस धोनी रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। वे अब तक आईपीएल से 176.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले आईपीएल में अभी तक एक भी खिताब न जीत पाए हों, लेकिन वे कमाई के मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली की कमाई की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार वे 173.2 करोड़ रुपये हो चुकी है।