इन उद्योगों से राज्य में लगभग 24 हज़ार 700 प्रस्तावित रोज़गार के अवसर सृजित होंगे
5 महीने में 54852 करोड़ रुपए के 20 एमओयू

अहमदाबाद/गांधीनगर- राज्य सरकार की ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़’ योजना के तहत राज्य में अलग-अलग स्थानों पर उद्योग शुरू करने तथा निवेश के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में एक ही दिन में लगभग 16 एमओयू हुए। राज्य में 12703 करोड़ रुपए का संभावित निवेश तथा 13880 प्रस्तावित रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-निर्देश में अक्टूबर 2022 में शुरू की गई ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़’ के अंतर्गत अब तक कुल 54852 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के लिए 20 एमओयू हुए हैं। इनके परिणामस्वरप 24700 से अधिक प्रस्तावित रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की उपस्थिति में नए 16 एमओयू के साथ 67 हज़ार 555 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेशार्थ कुल 36 एमओयू हुए हैं, जिनसे लगभग 38631 लोगों को रोज़गार मिलेगा।

16 नए बहुविद् एमओयू के अंतर्गत केमिकल एण्ड डाइज़, एग्रोकेमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, गोल्ड रिफ़ाइनिंग एण्ड प्रोसेसिंग, सेफ़्टी प्रोटेक्टवेयर, फ़ूड वर्क्स, कार्बनिक केमिकल्स, सोलर मॉड्यूल तथा सेल मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में निवेश आएगा। अधिकांश उद्योग वर्ष 2024-25 तक अपना उत्पादन शुरू करेंगे और इन उद्योगों में से भरूच स्थित दहेज औद्योगिक बस्ती (जीआईडीसी) में 5, अहमदाबाद स्थित साणंद जीआईडीसी तथा भरूच स्थित झगडिया जीआईडीसी में 3-3, भरूच स्थित पानोली जीआईडीसी में 2 तथा कच्छ स्थित भीमासर जीआईडीसी, नवसारी जीआईडीसी व भरूच स्थित सायखा जीआईडीसी में 1-1 उद्योग शुरू होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर उद्योगों को राज्य सरकार की इस ‘द आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम्स फ़ॉर असिस्टेंस टु इण्डस्ट्रीज़’ का उचित लाभ एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने विश्वास व्यक्त किया कि देश के ग्रोथ इंजन गुजरात की यह योजना राज्य में उद्योगों-निवेशों को अधिक आकर्षित करेगी। इन निवेश प्रस्तावों से ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ का विज़न सुदृढ़ होगा। इतना ही नहीं, समग्र देश के लिए और अधिक प्रगति का मार्ग निर्धारित होगा और भारतीय समुदाय को सामूहिक रूप से आगे बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर ले जाने का अवसर मिलेगा।इस एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता, इण्डस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो (इंडेक्स्ट-बी) की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री ममता हीरपरा, वरिष्ठ अधिकारी तथा निवेशकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।