गुजरात में गौण सेवा पसंदगी मंडल 5400 से भी अधिक भर्तियों की घोषणा
अगस्त से अक्टूबर तक हो सकती प्रथम परीक्षा आयोजित

गुजरात- राज्य में गौण सेवा पसंदगी मंडल द्वारा क्लर्क परीक्षा को लेकर बड़ी तादाद में भर्तियों की घोषणा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में सीनियर क्लर्क व जूनियर क्लर्क की 5400 से भी ज्यादा जगहों पर भर्तियां होगी। इसको लेकर गौण सेवा पसंदगी मंडल द्वारा कई कदम उठाए गए है। बता दे गौण सेवा पसंदगी मंडल द्वारा अलग-अलग विभागों से रिक्त स्थानों की जानकारी मांगी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौण सेवा पसंदगी मंडल द्वारा अगस्त से अक्टूबर तक प्रथम परीक्षा आयोजित की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार पहली बार गौण सेवा पसंदगी मंडल समान योग्यता परीक्षाओं को एक साथ आयोजित करने पर विचार कर रहा है। मंडल द्वारा इतनी बड़ी संख्या में भर्तियों की घोषणा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है युवा चाहे तो इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लिए एक सुनहरा भविष्य बना सकते है।