National

Seedhi Bus Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 15 की मौत, 61 घायल, CM ने जताया शोक

बस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की रैली (Rally) से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी

Seedhi Letest Update: मध्य प्रदेश में रीवा और सतना (Riva Satna border) जिले की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह बस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की रैली (Rally) से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है।

सीधी में बस की टक्कर

वहीं इस मामले में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। घायलों में 15- 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम चौहान देंगे मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख की सहायता राशि

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रात को ही घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अगर मृतकों के परिजनों में से अगर कोई सरकारी नौकरी लायक होगा उसे उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी। हादसे को लेकर पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये देने की मांग की है।

ट्रक के टक्कर से बस पलट गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब रात करीब सवा 9 बजे तीन बसें मोहनिया टनल के पास पहुंचीं। उन्हें तेजी से आते ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से दो बसें खाई में गिर गईं और एक बस वहीं सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आते ट्रक का पहिया फट गया। जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर बसों से टकरा गया। ये तीनों बसें सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से वापस आ रही थीं।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिले पर हुई घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। प्रशासन की ओर से घायलों को उपचार कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button