पायलट ने दिया चौकाने वाले बयान कहा- सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता…’
सोनिया गांधी का मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे हैं अपमान

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर पिछले 3 साल से चली आ रही अंदरूनी कलह मंगलवार को खुलकर सामने आ गई। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खुलकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमने अशोक गहलोत का आखिरी भाषण सुना, इस भाषण को सुनने के बाद मुझे लगता है कि उनकी (अशोक गहलोत) नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं। अशोक गहलोत के बयान का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा है कि बीजेपी हमारी सरकार को गिराने का काम कर रही है। दूसरी ओर वे कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ने हमारी सरकार बचाई थी। इस कथन में बहुत विरोधाभास है। मुझे लगता है कि इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए।
सोनिया जी को धोखा दिया जा रहा है-पायलट
2020 में बगावत का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा, ‘हम सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे।’ हमने अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख दी है। कई दौर की बैठकों के बाद कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रोडमैप तैयार किया गया। इसके बाद हम सभी ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की। यह कार्यकाल ढाई साल तक चला, जिसमें हमारे द्वारा अनुशासनहीनता का कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने सारे तथ्य देखने के बाद अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायकों से बात करने के लिए 25 सितंबर को जयपुर भेजा, लेकिन विधायकों की बैठक नहीं हो सकी। तब सोनिया गांधी हमारी पार्टी की अध्यक्ष थीं। उसे नजरअंदाज किया गया, अपमानित किया गया, धोखा दिया गया।
भाजपा नेताओं की हो रही है तारीफ: पायलट
पायलट ने कहा, “मैंने पहली बार देखा कि हमारी सरकार, हमारे विधायक, हमारे नेताओं की बदनामी हो रही है। यह समझ से परे है कि कांग्रेस विधायकों को बदनाम किया जा रहा है जबकि भाजपा नेताओं की तारीफ की जा रही है। पायलट ने कहा, हम पर कल आरोप लगाया गया था। हम अपनी पार्टी और सरकार की छवि खराब नहीं करना चाहते थे। वे अपनी ही सरकार और विधायकों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। यह काम गलत है, हम सब अपनी बात रखने दिल्ली गए थे। कौन हैं आरोपी? जो 30-40 साल से सार्वजनिक जीवन में हैं। सचिन पायलट बोले, वसुंधरा राजे की सरकार में भ्रष्टाचार पर मैंने कई पत्र लिखे, भूख हड़ताल पर बैठा, लेकिन जांच नहीं हुई। मैं समझता हूं कि कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अब मैं हताश हूं, इसलिए मैं जनता के बीच जाऊंगा। मैं जनता के सामने झुकूंगा।
पायलट अजमेर से करेंगे पदयात्रा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह 11 मई से 5 दिवसीय जन संघर्ष यात्रा निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा अजमेर से शुरू होगी। यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी। इस दौरे के बाद कोई और फैसला लिया जाएगा।