सूरत में व्यापारी की चलती मोपेड से गिरे सात लाख रूपये, CCTV की मदद से इस तरह वापस मिले पैसे
मोपेड से गिरे सात लाख रूपये

कतारगाम के जिगर पार्क सोसाइटी में रहने वाले 45 वर्षीय हीरा व्यापारी अरविंदभाई भगवानभाई पटेल गत 28 फरवरी की सुबह 10.30 बजे एक्टिवा मोपेड पर घर से निकले थे। तभी मोपेड पर सवार व्यापारी ने लाखों रुपये से भरा कैश बैग अपने पैरो वाली साइड पर रखा था। इन पैसों को लेकर व्यापारी हीरा बाजार जा रहा था। वहां यह रकम हीरे की एक पार्टी को दी जानी थी। हालांकि इसी बीच व्यापारी की मोपेड से 7 लाख रुपये से भरा बैग सड़क पर गिर गया।

जब हीरा व्यापारी हीरा बाजार पहुंचा तो उसे पता चला कि मोपेड के सामने रखा रुपयों का बैग वहां नहीं है। व्यापारी अरविंदभाई पटेल ने कहा कि वह जिस रास्ते से गुजरे हैं। सभी जगहों पर 4 से 5 राउंड भी लगाए कर चेकिंग की गई। आसपास के लॉरी चालकों से बात की और पूछताछ की। हालांकि पैसा नहीं मिला। इसे लेकर वह काफी चिंतित थे। फिर इसकी जानकारी उसने अगले दिन महिधरपुरा थाने में दी।

महिधरपुरा पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की। फिर 72 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि नकदी का यह बैग 53 वर्षीय हीरालाल को मिला है। उस वक्त पुलिस ने बताया कि यह हीरा दलाल फिलहाल रिटायर्ड है। पहले पुलिस ने बैग ले जा रहे व्यक्ति की फुटेज हासिल की और उसे आसपास के इलाकों में दिखाया। जिसके आधार पर पता चला कि वह व्यक्ति पास में ही रहता है। तभी पुलिस रामपुरा पुलिस लाइन के पास वेलकम अपार्टमेंट में रहने वाले 53 वर्षीय निमिष जरीवाला के घर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई और खुशी-खुशी रकम दे दी। बाद में पुलिस ने यह पैसा मूल मालिक को लौटा दिया।