सूरत

भारतीय युवक कांग्रेस में शान खान बनाए गए वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता

शान खान बनाए गए वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता

सूरत: सूरत के रहने वाले शान खान का भारतीय युवा कांग्रेस में कद बढ़ा है। सोमवार को कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने एक सूची जारी कर राष्ट्रीय मीडिया टीम की घोषणा की। जिसके अंतर्गत शान खान को भारतीय युवा कांग्रेस का वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। इसके साथ-साथ उन्हे निगरानी एवम समन्वय समिति का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।

शान खान मजदूर नेता के रूप में अपनी पहचान स्थापित की हैं और प्रखर वक्ता भी हैं। कई अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। माना जा रहा हैं की शीर्ष नेतृत्व शान खान की कार्यकुशलता से काफी संतुष्ट हैं जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर शान खान ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा है की जनभावना की आवाज उठाना मेरा प्राथमिक कर्तव्य है और मैं इस कार्य को सम्पूर्ण बल व ऊर्जा के साथ करता रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button