Surat: उधना में दुकानदार 8 क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 30 लाख की धोखाधड़ी करके फरार
कुल 30 लाख की ठगी करके घर वह दुकान बंद करके भागा दुकानदार

सूरत। उधना के चिकुवाडी कॉम्प्लेक्स में एस.के. टेलीकॉम सर्विस का एक दुकानदार 8 लाख क्रेडिट कार्ड बिल और कुछ पैसे दोस्तो से उधार लेके कुल 30 लाख की ठगी करके घर वह दुकान बंद कर भाग गया। जिसको लेकर सेल्समैन किरण गौड़ा ने इस संबंध में उधना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जिसके आधार पर पुलिस ने दुकानदार समाधान मुकुंद पाटिल (निवास ओमनगर, रंगीला पार्क के बगल में) के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। आगे, सेल्समैन ने शिकायत में कहा कि समाधान पाटिल ने क्रेडिट कार्ड की मांग की थी। इसलिए सेल्समैन ने अपने दोस्त भरत, संतोष, आकाश और निकुन का क्रेडिट कार्ड उसे दे दिया था।

समाधान पाटिल क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान समय पर करता था। इसलिए उस पर विश्वास हो गया। जिसके कारण उसे क्रेडिट कार्ड दिए गए। बीते 6 मार्च को उसने सेल्समैन का क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 80 हजार, कोटक बैंक का कार्ड स्वाइप कर 95 हजार, और आईडीएफसी बैंक व एसबीआई का क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 1.90 लाख, कुल मिलाकर वह 3.65 लाख का बिल चुकाए बिना ही घर वह दुकान छोड़कर भाग गया।
30 लाख रूपये की ठगी करके फरार
साथ ही समाधान ने संतोष राउत के 4.76 लाख, भरत कटक के 3.40 लाख और क्रांति के क्रेडिट कार्ड के 2.70 लाख स्वाइप कर बिलों का भुगतान नहीं किया। इतना ही नहीं विजय पाटिल से 4.50 लाख और योगेश जैन से 10 लाख उधार लेकर उन्हे भी चुना लगाया है। बता दे कुल मिलाकर दुकानदार 30 लाख रूपये की ठगी करके फरार हो गया है। जिसको लेकर पुलिस अब जांच में जुट गए हैं।