गुजरात विधानसभा का कामकाज अब सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा, लॉन्च की गई यह वेबसाइट

गुजरात विधानसभा की शुरुआत अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होगी। गुजरात विधानसभा की वेबसाइट आज से ट्रायल स्टेज पर लॉन्च हो गई है। सभी प्रश्न और दस्तावेज वेबसाइट पर रखे जाएंगे। अभी वेबसाइट ट्रायल स्टेज में है। जिसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।

गुजरात विधानसभा के कामकाज के बारे में जान पाएंगे
गुजरात विधानसभा में कैसे काम होता है, यह जानने में सभी की दिलचस्पी है। अब इस काम को सोशल मीडिया पर कोई भी देख सकता है। गुजरात विधानसभा की वेबसाइट आज से ही ट्रायल स्टेज पर लॉन्च कर दी गई है। जिस पर विधानसभा के तमाम सवाल और अहम दस्तावेज देखे जा सकते हैं।
सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे यूट्यूब चैनल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार को विधानसभा के यूट्यूब चैनल का भी शुभारंभ करेंगे। जिसमें सभी विधायकों और मंत्रियों के बयान रखे जाएंगे। हालांकि रिकॉर्ड से हटाए गए शब्द और साथ ही विवादित बयानों को उसमें अपलोड नहीं किया जाएगा।
विधानसभा के लाइव प्रसारण को लेकर अभी नहीं लिया गया है कोई फैसला
पिछले कई सालों से गुजरात विधानसभा को लोकसभा और राज्यसभा की तरह लाइव टेलीकास्ट करने का प्रस्ताव दिया जाता रहा है। हालांकि लाइव टेलीकास्ट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सदन में सभी विधायकों और मंत्रियों के बयान अब सोशल मीडिया पर देखे और सुने जा सकते हैं।