
सूरत।पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा – सूरत रेल खंड के कोसंबा – गोठनगाम स्टेशनों के बीच LC क्रमांक 150 (km-278/14-16) अप डाउन लाइन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 05 जुलाई 2023 (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी ,कुछ ट्रेनें मार्ग में रेगुलेट रहेंगी ।
निरस्त ट्रेनें:
· ट्रेन नं 09082 भरूच – सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:
· ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 02 घंटा रेगुलेट (लेट) होगी।
· ट्रेन नं 09075 मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम एक्सप्रेस 01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
· ट्रेन नं 19015 दादर – पोरबंदर एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
· ट्रेन नं 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
· ट्रेन नं 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 10 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
· ट्रेन संख्या 22717 राजकोट-सिकंदराबाद एक्स्प्रेस राजकोट से अपने निर्धारित समय सुबह 05.30 बजे की जगह 2 घंटा 30 मिनट देरी से यानि कि सुबह 08.00 बजे रवाना होगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।