
वडोदरा ,पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर ख़राब मौसम की वजह से 02 जुलाई 2023 की निम्न ट्रेने निरस्त रहेगी । इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है ।
• ट्रेन नं 09161 वलसाड–वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09162 वडोदरा- वलसाड पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 22930 – वडोदरा – दहानु रोड सुपरफ़ास्ट 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 22929 – दहानु रोड – वडोदरा सुपरफ़ास्ट 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 12929 – वलसाड-वडोदरा सुपरफ़ास्ट 02 जुलाई को निरस्त रहेगी
• ट्रेन नं 12930 – वडोदरा – वलसाड सुपरफ़ास्ट 02 जुलाई को निरस्त रहेगी
• ट्रेन नं 19101 – विरार – भरूच एक्सप्रेस 02 जुलाई को सूरत – भरूच के बिच निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09158 – भरूच – सूरत पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09171 – सूरत – भरूच पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09172 – भरूच – सूरत पैसेंजर स्पेशल 03 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09495 – वड़ोदरा – अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09496 – अहमदाबाद – वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 19036 – अहमदाबाद – वड़ोदरा एक्सप्रेस 02 जुलाई को निरस्त रहेगी
• ट्रेन नं 19035 – वड़ोदरा – अहमदाबाद एक्सप्रेस 02 जुलाई को निरस्त रहेगी
• ट्रेन नं 09315 – वड़ोदरा – अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को निरस्त रहेगी।
• ट्रेन नं 09318 – आणंद – वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल 03 जुलाई को निरस्त रहेगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।