
गुजरात- गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया है। महाराष्ट्र के संभाजी नगर में बुधवार देर रात राम मंदिर के बाहर उपद्रवियों ने आगजनी की। इन लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगाई।

गुजरात में शोभायात्रा पर अचानक पथराव शुरू हो गया वडोदरा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जब फतेपुरा पांजरीगर मोहल्ले में पहुंचा तो अचानक पथराव शुरू हो गया। दंगाइयों ने सड़क पर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की। दंगे की खबर फैलते ही पूरे इलाके की दुकानें बंद हो गईं। हालांकि, हालात बेकाबू होने से पहले ही पुलिस काफिला मौके पर पहुंच गया था। फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है।