भटार में नीट की परीक्षा के तनाव में आकर छात्रा ने की आत्महत्या
अगली 7 मई को होनी थी छात्रा की परीक्षा

सूरत। नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने परीक्षा की टेंशन में अपनी जान दे दी। अगली 7 तारीख को परीक्षा होनी थी। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता अस्पताल में नौकरी करते थे। छात्रा भी उसी अस्पताल में रहती थी। रात को परीक्षा की तैयारी के तनाव में छात्रा ने खुदखुसी कर ली। हालाकी उसे दूसरे अस्पताल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया था। जहां सुबह कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। बता दे रमेशभाई राठौड़ नारायण कृपा सोसाइटी भटार रोड में रहते हैं और एलबी मोड़ के पास श्रीहरि अस्पताल में काम करते हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी मेघा 12वीं पास कर चुकी है और फिलहाल मेडिकल में दाखिले के लिए नीट की तैयारी कर रही थीं।

वह श्रीहरि अस्पताल के एक कमरे में जहां उसके पिता काम करते हैं, मेघा नीट की तैयारी भी करती थी। मेघा ने बुधवार रात अस्पताल के कमरे में फांसी लगा ली। बाद में उन्हें दूसरे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। मेघा की गुरुवार सुबह संक्षिप्त इलाज के बाद मौत हो गई। नीट की परीक्षा 7 मई को होने जा रही है, ऐसे में पुलिस जांच में पता चला है कि मेघा ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।