
सूरत। चार महीने पहले हुई वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 89 छात्र चोरी करते पकड़े गए थे। जिसमें 38 छात्र हाथों पर कुछ लिख कर आए थे। जिस पर बड़ा फैसला लेते हुए यूनिवर्सिटी इन सभी छात्रों पर परीक्षा में शून्य अंक देने के साथ ही 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षा के दौरान चोरी और चोरी के प्रयास में कुल 89 छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों से पकड़ा गया था। पकड़े गए इन छात्रों में से 38 छात्रों ने अपने हाथों में प्वाइंट्स को ऐसी जगह लिख रखा था जिसे आसानी से छुपाया जा सकता था।

ऐसे नकल करते पकड़े गए छात्र
बता दे दो छात्र बेंच पर लिखकर चोरी करते पकड़े गए। जबकि 26 छात्र-छात्राएं माइक्रो जेरोक्स की पर्चियां छिपाकर लाए थे। तो वही हॉल टिकट में उत्तर लिखकर वह मोबाइल लाने वाले छह छात्र पकड़े गए। इसके अलावा पांच छात्रों ने राइटिंग पैड पर उत्तर लिखा था और पांच छात्रों ने शरीर के कुछ हिस्सों पर उत्तर लिखा था। इन सभी को जब यूनिवर्सिटी कमेटी के सामने पेश किया गया तो छात्रों ने अपनी गलती मान ली।
दिसंबर-जनवरी में हुई थी परीक्षा
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर एवं जनवरी में आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गये छात्रों के विरूद्ध में अब यूनिवर्सिटी ने दण्डात्मक कार्यवाही की है। जिससे की आगे कोई भी छात्र छात्राएं ऐसी हरकत करने से पहले विचार करें। क्यूंकि यूनिवर्सिटी का यह कदम कहीं न कहीं छात्रों में डर जरूर पैदा करेगा।