Gujaratसूरत

Surat : एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के वाइस चेयरमैन बने विधायक संदीप देसाई

गुजरात प्रदेश BJP अध्यक्ष C R Paatil व रेल राज्यमंत्री Darshana Jardosh की सिफारिश पर हुई नियुक्ति

सूरत। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के वाइस चेयरमैन के रूप में 168 चौर्यासी विधायक संदीप देसाई ( Sandip Desai MLA ) को चुना गया है। नवसारी सांसद व समिति अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ( C R Paatil ) की सिफारिश पर नियुक्त किया गया है।

संदीप देसाई विधायक गुजरात

इस बारे में संदीप देसाई ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश के प्रयास से एक समय सूरत एयरपोर्ट से एक या दो उड़ानें उड़ान भर रही थीं। फिर साल 2014 में नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद रोजाना 46 उड़ानें शुरू हुईं। जबकि 2019 में यात्रियों की संख्या बढ़कर 15 लाख हो गई।

इसके अलावा सूरत एयरपोर्ट पर नए भवन विस्तार, टैक्सी बेयस, एप्रन सहित 350 करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं।

आपको बता दे कि चौर्यासी विधायक संदीप देसाई सूरत जिला के भाजपा अध्यक्ष, देश के बड़े डेरी उद्योग समूल डेरी के डायरेक्टर व गुजरात के सहकारी क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त सूरत डिस्ट्रिक्ट को.आ .बैंक के डायरेक्टर पद पर विराजमान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button