
सूरत । राज्य में 14 मार्च से गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आरंभ होगा। सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही इस बार भी लाजपोर सेंट्रल जेल में कैद कैदियों में से 27 कैदी बोर्ड परीक्षा देंगे। उनके लिए जेल में ही सीसीटीवी से लैस परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
विभिन्न अपराधों के आरोप में जेलों में कैद कैदियों में सुधार आए और जेल से बहार निकलने के बाद वे अच्छे नागरिक बने इसलिए राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2016 से जेल में कैद कैदी भी बोर्ड परीक्षा दे सके इसके लिए व्यवस्था शुरू की है। जेल प्रशासन के मुताबिक वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष राज्य की विभिन्न जेलों में कैद कैदियों में से कई कैदी बोर्ड परीक्षा देते हैं।
इनमें से 14 कैदी कक्षा 10वीं बोर्ड की और 13 कैदी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। गुजरात शिक्षा बोर्ड की ओर से कैदियों के लिए जेल में ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सीसीटीवी से लैस परीक्षा केन्द्र में सभी कैदी परीक्षा देंगे।
कैदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सके इसके लिए भी राज्य सरकार की ओर से व्यवस्था की जाती है। कैदियों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार के पुस्तक जेल में ही मुहैया करवाए जाते हैं। वहीं, कैदियों के पढ़ाने के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जाती है।