
सूरत। धोखाधड़ी (Fraud) के बाद पुलिस से बचने के लिए एक डॉक्टर (Doctor) को साधु (Monk) बनकर रहने को मजबूर करने का मामला सामने आया है। जमीन (Land) के मामले में बिल्डर (Builder) से 52 लाख लेकर भाग रहे एक डॉक्टर को गोडादरा पुलिस (Godadara Police) ने ढाई साल बाद गिरफ्तार किया तो पता चला कि डॉक्टर अपनी पहचान छिपाकर साधु बन कर पश्चिम बंगाल (WestBangal) में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से बैंक के काम से सूरत (Surat) आया ठग डॉक्टर अपनी पत्नी से होटल में मिलने जा रहा है, पुलिस ने निगरानी रखी और उसे पकड़ लिया।
जेसी जाधव (पीआई, गोडादरा पुलिस स्टेशन) ने कहा कि गिरफ्तार डॉक्टर का नाम सुकुमार शरदचंद्र रॉय (उम्र 60)है और आस्तिकनगर -3, गोडादरा में रहने वाला बताया गया है। जिसका मूल वतन बस्तागाम पश्चिम बंगाल माना जाता है। डिंडोली डेलाड़वा गांव की जमीन में बिल्डर से 52.50 लाख लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत के बाद डॉ. सुकुमार समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बिल्डर की शिकायत के बाद डॉक्टर ने कबूला गुनाह कि वह पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाकर पश्चिम बंगाल में साधु बनकर रह रहा है। इतना ही नहीं बल्कि यह भी पता चला है कि वह सूरत में साधु बनकर घूमता था और अपनी पत्नी को मिलने के लिए होटल में बुलाता था।
पुलिस ने आगे बताया कि डॉक्टर जमीन धोखाधड़ी के मामले में पिछले ढाई साल से फरार था । डॉक्टर बैंक के काम से सूरत आता था। इसके बाद डॉक्टर अपनी पत्नी को होटल में बुलाकर मिलने जाता था। डॉक्टर के सूरत आने की खबर के बाद एएसआई के.डी.राठौड़ और उनके स्टाफ ने गोडादरा अंजलि नंदनी रेसीडेंसी के पास से डॉक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई। फिलहाल जांच चल रही है।