GujaratHealthसूरत

SURAT: सबसे बड़ा दान: 4 दिन के शिशु के अंगदान से 6 बच्चों को मिला नवजीवन

देश के इतिहास में सबसे कम उम्र के शिशु के अंगदान की पहली घटना

सूरत। सूरत में सबसे कम उम्र के शिशु का अंगदान कराया गया है। महज साढ़े 4 दिन का शिशु दुनिया में आने के महज 111 घंटे में ही ब्रेन डेड घोषित हो गया। इसके बाद दुनिया छोड़कर जाते-जाते वह 6 लोगों को नवजीवन देकर सबसे बड़ा दाता बन गया है।
जानकारी के अनुसार सूरत के वालक पाटिया के समीप गीतांजलि रॉ हाउस में रहने वाले और मूल अमरेली जिले के मालिया निवासी हर्षभाई और चेतनाबेन संघाणी के यहां 13 अक्टूबर को डॉ संजय पीपलवा के कलरव हॉस्पिटल में एक बालक का जन्म हुआ था। जन्म के बाद बालक में हलचल नहीं थी, वह रोया भी नहीं। जांच करने के बाद उसके विशेष इलाज के लिए डॉ अतुल शेलडिया के केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। यहां शिशु को वेंटीलेटर पर रखकर ठीक होने की राह देखी गई।

विशेष इलाज कर रहे डॉ हिमांशु पानसुरिया (न्यूरो), डॉ रितेश शाह (न्यूरो), डॉ अतुल शेलडिया पीडियाट्रिशन ने बाद में शिशु को ब्रेनडेड घोषित कर दिया। परिवार ने भारी हृदय से ईश्वर की इच्छा को स्वीकार किया। बाद में पारिवारिक मित्र हितेष करकर ने डॉ निलेश काछडिया से सम्पर्क होने के बाद शिशु के अंगदान के विषय में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के पी एम गोंडलिया और विपुल तलाविया ने शिशु के पिता हर्षभाई और माता चेतनाबेन, चाचा व्रजभाई, दादा अतुलभाई, ददादी रश्मीबेन सभी से विमर्श कर शिशु के अंगदान के महत्व को समझाया। बाद में सभी ने शिशु के अंगदान कर निर्णय किया।

बाद में पीपी सवाणी हॉस्पिटल में शिशु का आईकेडीआरसी की मदद से दो कीडनी, दो आंख, तिल्ली और लीवर का दान किया गया। शिशु के सभी अंग छोटे बालकों में ट्रांसप्लांट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोनों किडनी और तिल्ली आईकेडीआरसी अहमदाबाद, लीवर दिल्ली आईएलडीएस हॉस्पिटल और आंख लोकदृष्टि चक्षुबैंक, सूरत को दिया गया है। जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन के विपुल तलाविया ने बताया कि संघाणी परिवार और डॉक्टरों की मदद से बहुत बड़ा काम हुआ हे। सरकारी विभाग भी इस उम्दा काम में लगातार मददगार साबित हुआ है। अंगदान के क्षेत्र में लगातार इमानदारीपूर्वक प्रयास के कारण ही महज साढ़े 4 दिन के शिशु के अंगों का दान करवाना संभव हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button