सूरत के किसान को हनीट्रैप में फंसा कर 20 लाख हड़प गई लड़की, फेसबुक पर हुई थी मित्रता
किसान ने इज्जत खातिर 20 लाख रूपये में समझौता किया

सूरत- सूरत के रहने वाले और बारडोली में खेती करने वाले किसान को सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पहले तो अपना मित्र बनाया और फिर हनीट्रैप में फंसा कर उससे 20 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के किसान ने सोशल मीडिया पर हेतल नाम की लड़की के साथ मित्रता की थी सोशल मीडिया पर एक दूसरे से खूब बातें करते थे। डेढ़ महीने पहले लड़की ने किसान को बारडोली रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया था।

दोनों लोग किसान की गाड़ी में बैठकर नंदीदा गांव के आसपास घूमने निकले। दोनों कार में बात कर रहे थे तभी दूसरी कार में सवार 4 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। कार में सवार एक व्यक्ति ने किसान के साथ कार में बैठी हेतल को अपनी पत्नी बता दिया और किसान की गाड़ी की चाबी व फोन झपट्टा मारकर ले लिया। किसान को बगल वाली सीट पर बिठाकर एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठा और पीछे की सीट पर हेतल व अन्य लोगो को बिठाकर कार लेकर पलसाना हाईवे स्थित एक गांव में चले गए।
किसान ने इज्जत खातिर 20 लाख रूपये में समझौता किया
इस दौरान युवक ने अपने को हेतल का पति बताते हुए किसी को पुलिस बुलाने की बात कही। जिसके बाद जल्द ही पलसाना से एक और कार आ गई। कार में से एक युवक ने कहा कि वह पलसाना एलसीबी का कर्मचारी है और किसान से कहा कि अगर वह तुम पुलिस मामला दर्ज नहीं करना चाहता है, तो तुम्हें 25 लाख का भुगतान करना होगा। जिसके बाद 20 लाख में कहासुनी के बाद समझौता हो गया। अपनी इज्जत बचाने की कोशिश में किसान सभी को अपने घर के पास ले गया। उसने घर से 5 लाख रुपये और बैंक से 15 लाख रुपये नकद निकालकर मामले को सुलझा लिया। कुछ दिन बाद हनी ट्रैप में फंसने का एहसास होने पर उसने बारडोली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
घटना की जांच कर रही बारडोली पुलिस ने हनीट्रैप को अंजाम देने वाले गौरव पारिख, राहुल उर्फ केटीएम, खालिद कुरैशी, शाहरुख उर्फ बोबो, आशुतोष दवे, सुदाम अहिरे (सभी बारडोली) और हेतल पटेल नाम की एक अज्ञात लड़की के खिलाफ मामला दर्ज़ कर दीया है। साथ ही पुलिस ने राहुल उर्फ केटीएम नाम के एक यूवक को गिरफ्तार भी किया है। को पकड़ा है। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ज्ञात हुआ है कि नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आगे की जांच में जुट गई है।