
सूरत/अहमदाबाद। सूरत के सरथाणा क्षेत्र में हीरा कारखाने में काम करने वाले परिवार ने जहर गटककर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। घटना में माता-पुत्र-पुत्री की मौत हो गई, वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रथमद्रष्टया परिवार के आर्थिक संकट में फंसे होने की जानकारी मिली है। घटना स्थल से पुलिस ने एक सुसाइड वीडियो भी कब्जे में लिया है। जिसमें पिता विनूभाई कहता है कि मेरे लिए अब आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। वह अच्छा पिता नहीं बन सका, अच्छा पुत्र नहीं बन सका, अच्छा पति नहीं बन सका। इस वीडियो को बनाने के बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर उसे एफएसएल में भेज दिया है।
सरथाणा के योगी चौक क्षेत्र में रहने वाले परिवार के 4 सदस्यों ने सीमाडा नहर स्थित दातार होटल के समीप जहरीली दवा गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। चारों को समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां संक्षिप्त इलाज के बाद ही माता-पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। पिता विनूभाई गंभीर रूप हालत में भर्ती हैं।
हीरा कारखाने में पिछले कुछ समय से मंदी है और कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है। बताया गया कि सरथाणा में रहने वाला एक परिवार आर्थिक संकटों से जूझ रहा था। बुधवार देर रात परिवार के 4 सदस्यों ने जहर गटक लिया। इसमें बेटी सेनिता मोरडिया (20) और माता शारदाबेन (43) की मौत हो गई। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान पुत्र क्रिश (20) की भी मौत हो गई। सरथाणा के विजय नगर सोसायटी में रहने वाले मूल भावनगर के शिहोर निवासी विनूभाई मोरडिया (55) हीरा कारखाने में काम करता है। बुधवार देर शाम उसने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ जहरीली दवा पी ली। विनूभाई का एक बेटा अपने किसी मित्र के साथ गया था वहीं एक बेटी अपने मौसी के घर गई थी। घटना से पूर्व विनूभाई ने अपने चचेरे भाई को फोन कर कहा कि वह उसके एक बेटे और बेटी की परवरिश करें। इस पर चचेरा भाई तुरंत ही मौके पर पहुंचा और सभी को अस्पताल ले गया।