
सूरत/अहमदाबाद। सूरत की जीवनरेखा समान तापी नदी का रविवार को जन्मदिन मनाया गया। आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी के अवसर पर माता के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं ने 1100 मीटर लंबी चुंदड़ी अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
तापी माता के जन्मदिन पर रविवार को सूरत के जहांगीरपुरा और पाल स्थित तापी नदी किनारे जन्मदिन मनाया गया। तापी नदी को चुदड़ी ओढाया गया वहीं केक काटकर तापी माता के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर सवा लाख बाती के दीप से तापी माता की आरती उतारी गई। तापी नदी के विषय में लोक आस्था है कि मात्र स्मरण करने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसी लोकमाता के जन्मदिन को श्रद्धालुओं ने खूब ही उत्साहपूर्वक मनाया। जहांगीरपुरा स्थित पवित्र स्थल कुरुक्षेत्र घाट पर केन्द्रीय मंत्री दर्शना जरदोश की मौजूदगी में तापी माता को 1100 मीटर लंबी चुंदड़ी अर्पित की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तापी नदी के किनारे बसा सूरत शहर हमेशा विकसित होने वाला और जीवंत शहर है। आफत को यह अवसर में तब्दील करने सूरत शहर सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करने वाला हमेशा बना रहे, इसके लिए सभी ने माता की पूजा-अर्चना की है। कुरुक्षेत्र श्मशान भूमि ट्रस्ट के प्रमुख कमलेश सेलर ने कहा कि गंगा नदी में स्नान करने से, नर्मदा नदी का दर्शन करने से वहीं तापी नदी के मात्र स्मरण करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त प्राप्त कर लेता है।