
Surat: हाल ही में महिला IPL का ऑक्शन हुआ जिससे में देश विदेश की महिला क्रिकेटर पर करोड़ों की बोली लगी। इस ऑक्शन में हाल ही में हुए वूमेन आईपीएल के ऑक्शन में सूरत की सत्रह वर्षीय महिला क्रिकेटर झील मिठाईवाला भी नामित हुई थी। वह ऑक्शन में किसी टीम का हिस्सा तो नहीं बन पाई लेकिन युवा झील ने अपनी प्रतिभा का लोहा जरुर मनवाया। झील की इस कामयाबी पर परिवार ने कहा बेटी ने परिवार के साथ साथ सूरत का नाम भी रोशन किया हैं।

पाल क्षेत्र में रहने वाली झील ने बताया कि क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उसे उसके मामा यश भगत से मिली। दस साल की उम्र में उनके साथ गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उस समय मोहल्ले में अन्य कोई लडक़ी क्रिकेट नहीं खेलती थी,पर मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता था। मामा के साथ टीवी (TV)पर क्रिकेट(cricket) मैच भी देखती थी।

क्रिकेट (cricket) में मेरी रुची देख मामा ने सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) की महिला क्रिकेट अकादमी में मेरा दाखिला करवाया। मैं प्रतिदिन प्रेक्टिस के लिए जाने लगी। दिसम्बर 2019 में गुजरात अंडर-19 टीम में मेरा चयन हुआ। फिर सीनियर टीमें भी चुनी गई। जिससे में काफी खुश है।

झील ने कहा कि महिला कोच प्रग्ना चौधरी ने हमे बहुत कुछ सिखाया। साथ ही झील ने बताया कि किसी भी मुकाम को पाने के लिए प्रेक्टिस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। मेरी कोशिश रहेगी कि में खूब मेहनत करू और परिवार और देश का नाम रोशन करू। इसके अलावा झील ने बताया कि हर खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना हैं कि में भी देश के लिए क्रिकेट खेलूं।