रिक्शा में अपने ही आदमी बिठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करवाता था रिक्शा चालक, हुआ गिरफ्तार
रिक्शा व मोबाइल फोन सहित पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

सूरत। सूरत में रिक्शा चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर अब पांडेसरा में रिक्शा से मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पता चला है कि रिक्शा चालक ने दो व्यक्तियों के साथ मिलकर यात्री का मोबाइल फोन चुरा लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा एक थाने का अपराध सुलझाया जा चुका है और आगे की जांच में और भी अपराधों के सुलझने की संभावना है।

मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को भेस्तान में रहने वाला हीराकुमार राजभर नाम का 19 वर्षीय युवक पांडेसरा काम करने जा रहा था। lदो महीने पहले 10 हजार रुपए में खरीदा नया फोन लगाकर वह भेस्तान से पांडेसरा तक रिक्शे में बैठ गया। जब वह रिक्शा में बैठा तो दो लोग पहले से ही रिक्शा में बैठे थे। जिनमें से एक व्यक्ति ने कहा, मैं आगे नीचे उतरना चाहता हूं इसलिए आप बीच में बैठ जाएं। तभी हीराकुमार रिक्शे के पीछे दोनों लोगों के बीच बैठ गया।फिर पांडेसरा पहुंचकर वह रिक्शे से उतर गया।
पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा
रिक्शे से उतरकर थोड़ा आगे जाने पर उन्हें अहसास हुआ कि उनकी जेब में मोबाइल फोन नहीं है और वह रिक्शे के पीछे भागा और रिक्शे वाले को पीछे से आवाज दी लेकिन रिक्शा वाले पीछे मुड़कर नही दिखा उल्टा तेजी से रिक्शा भगाकर ले गया। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई। जांच के दौरान पुलिस को रिक्शे में सवार तीन लोगों से चोरी करने की जानकारी मिली। लिहाजा पुलिस ने सूचना के आधार पर पांडेसरा से ही रिक्शा चालक वसंतलाल पटेल, कृष्णा यादव व टिंकुकुमार भूमिहारे को रिक्शा व मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया।