सूरत के कोसंबा में पुलिस ने पकड़ा 44 लाख से भी ज्यादा की शराब से भरा ट्रक
Surat police caught liquor

सूरत जिले की कोसंबा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने पालोद गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक होटल के परिसर में खड़े एक ट्रक से 24.64 लाख की शराब के साथ 44,79,990 का मुद्दा माल जब्त किया है।

कोसंबा थाने के पीआई एचबी गोहिल और एएचसीओ हिमांशु रश्मिकांत को निजी सूचना मिली कि टैंकर नं. NL-01 AA-2426 में भारी मात्रा में विदेशी शराब है। और यह सारी विदेशी शराब पंजाब से वडोदरा के रतनपुर ले जानी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टैंकर पर छापा मारकर 24,64,200/- रुपये की शराब, टैंकर, मोबाइल फोन सहित 44,79,990/- रुपये का मुद्दा माल जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने टैंकर चालक लियाकतअली जुबेरखान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुकेश उर्फ सोनू जवाहरलाल, हितेश उर्फ पप्पू रजनीकांत जैशवाल व सचिन राकेश जैशवाल को वॉन्टेड घोषित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।