पुलिस आयुक्त Ajay Tomar का प्रसंशनीय कार्य, निराश महिला के चेहरे पर आई खुशी
समाजसेवी अमित खंडेला के प्रयासों की हो रही है प्रशंसा

सूरत। हाल ही में खाटूश्याम मन्दिर (Khatushyam Temple) अलथान के सामने महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन चल रहा था, जहां पर काफी श्रद्धालु श्यामबाबा के दर्शन तथा यज्ञ में आहुति देने के लिए आ रहे थे। इसी दरम्यान अलथान निवासी साधना अग्रवाल का दोपहिया वाहन वहां से चोरी हो गया। घरेलू महिला होने के कारण उन्हें यह भी समझ नही आया कि अब क्या किया जाए। उनके पति भी शारिरिक रूप से अक्षम होने के कारण भागदौड़ नही कर सकते थे। उसी यज्ञस्थल पर उन्हें समाजसेवी अमित खण्डेला मिले जिन्होंने तुरन्त मामले पर संज्ञान लेकर सूरत पुलिस आयुक्त अजय तोमर (Ajay Tomar) से बात की। उनके द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस (police) की मुस्तेदी से मात्र दो ही दिन में वाहन बरामद हो गया।

साधना अग्रवाल ने पुलिस का आभार माना
इस बेहतरीन कार्य के लिए पीड़िता साधना अग्रवाल ने तहेदिल से पुलिस आयुक्त, अलथान पुलिस स्टेशन के अधिकारियों, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस के अप्रतिम सहयोग से मुझे मेरा वाहन मिल गया है तथा मैं सभी का इतने मुस्तेदी से कार्य करने के लिए धन्यवाद प्रगट करती हूं। हमारे शहर की पुलिस बहुत ही बेहतर कार्य करती है। मैं तो आशा ही छोड़ चुकी थी लेकिन हमारे पुलिस प्रशासन ने असम्भव को भी सम्भव कर दिखाया।