Shadi.com पर जालसाजों का शिकार हुई सूरत की शिक्षिका, 17 लाख रुपये का लगा चुना
शिक्षिका ने अलग-अलग अकाउंट में 17 लाख जमा किए

Surat- सूरत की एक शिक्षिका के साथ दिल दहला देने वाला साइबर क्राइम हुआ है। सूरत के लालगेट इलाके में रहने वाली एक शिक्षिका ने शादी डॉट कॉम पर बने अकाउंट से नंबर मिला और युवक ने लंदन से फोन किया खुद को एक डॉक्टर कर बातचीत शुरू हुई और बातचीत शादी तक पहुंच गई। सारा खेल यह कहकर शुरू हुआ कि युवक शादी के नाम पर भारत आया था। जिसमें शिक्षिका से अलग-अलग खातों में 17.48 लाख रुपए जमा कराकर ठगी की गई।

शिक्षिका एक निजी स्कूल में काम करती है। उन्होंने शादी डॉट कॉम पर अपने नाम से अकाउंट बनाया था। जिसमें एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल आया और कहा कि वह डॉ. प्रशांत पीटर हैं फिर पीटर ने अपनी तस्वीर और बायोडाटा भी दिया। इसमें कहा गया है कि पीटर मूल रूप से चेन्नई और लंदन में रहते थे। ईसाई होने के नाम पर टीचर को भरोसा हो गया रिज्यूमे में लिखा था टीचर को ईसाई युवक से ही शादी करने करना था। इसके बाद उसने अपना शादी डॉट कॉम अकाउंट देखने को कहा, जिससे पता चला कि वह लंदन का रहने वाला और ईसाई है।
अलग-अलग अकाउंट में 17 लाख जमा किए
लंदन से भारत आने वाले प्रशांत पीटर ने कहा कि वह प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। इसके बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। कहा गया कि प्रशांत शादी के लिए भारत आ रहा था। इसी बीच 15 मार्च को प्रशांत ने सफर के सामान के साथ बहन और पिता की तस्वीर भेजी। इसके साथ हवाई टिकट की तस्वीर भी भेजी थी। कहा गया कि वह लंदन से भारत आ रहे है प्रशांत व उसका परिवार लंदन की करेंसी डीडी लेकर आया था, शिक्षका ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर शुल्क शुल्क के नाम पर 1.37 लाख, प्रशांत के रिवार को उपयोग शुल्क के नाम पर 3.48 लाख, जीएसटी के नाम पर 7.95 लाख और फिर अंतिम लाइसेंस पत्र के लिए 4.27 लाख अलग-अलग खातों में 17 लाख रुपए जमा कराये।

शिक्षिका ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई
बाद पता चला कि ज्यादा रुपए मांगने पर प्रशांत और उसके परिवार के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाएंगे, शिक्षिका ने अपने सारे बैंक बैलेंस का इस्तेमाल कर लिया था। साथ ही एफडी भी तुड़वाकर रुपये जमा करा दिए। इसके बाद शिक्षिका को अहसास हुआ कि 7.32 लाख रुपये और मांगते समय उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद शिक्षिका ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।