
सूरत। सूरत की बेटी ने दुबई (Dubai) में गोल्ड मेडल जीतकर सूरत (SURAT)और गुजरात (GUJARAT) के साथ देश के साथ नाम रोशन किया है। दुबई में 30 अप्रैल को इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (International Karate Championship) का आयोजन किया गया था। जिसमें सूरत (SURAT) की 17 साल की शिहोरा जीशा (Shihora Jisha) ने गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने में सफलता हासिल की है।

17 साल की शिहोरा जीशा अपने परिवार के साथ सूरत के कतारगाम इलाके में खोडियार कृपा सोसायटी में रहती हैं। बचपन से ही खेलों में सक्रिय रहीं जिशा ने कराटे में अपना करियर बनाने की सोची थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह कराटे की ट्रेनिंग भी ले रही थी। जिशा 12वीं की परीक्षा देने के बाद दुबई में कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने गई थी।

30 अप्रैल से दुबई में आयोजित दुबई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप बुडोकन कप दुबई-2023 में दुनिया भर के 600 से अधिक कराटे सेनानियों ने प्रतिस्पर्धा की। जिसमें शिहोरा जिशाबेन विजयभाई ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जबकि काटा फाइट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
सूरत में किया गया जोरदार स्वागत
जीशा आज दुबई से सूरत लौटीं। जिसके लिए परिवार, समाज, विद्यालय द्वारा स्वागत की तैयारी की गई थी। जीशा ने जैसे ही सोसायटी में प्रवेश किया, उनके परिवार सहित लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिससे जीशा इस खुशी के लम्हे को देखकर भावुक हो गई और वह घरवालों के गले लगकर रो पड़ीं।