
गुजरात- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वाइन फ्लू (swine flu) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो माह में राज्य में स्वाइन फ्लू के 74 मामले सामने आए हैं। तो स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत भी हो गई। गुजरात (Gujarat) में 6 साल में स्वाइन फ्लू के 9344 मामले सामने आए हैं। जबकि 324 लोगों की मौत भी हुई है। स्वाइन फ्लू के मामले में गुजरात देश में तीसरे स्थान पर है। तेलंगाना (Telangana) में स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक 545 मामले सामने आए।

दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दोहरी आपदा आ गई है। दो आपदाओं के चलते बुखार के मामले बढ़ गए हैं। सोला सिविल अस्पताल में एक सप्ताह में वायरल संक्रमण के रिकॉर्ड 1491 मरीज दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 21 से 28 फरवरी तक वायरल संक्रमण के 1419 मामले सामने आए थे।
8 महीने का बच्चा ऑक्सीजन पर
बेमौसम बारिश के कारण सीजन के कारण वायरल के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। अहमदाबाद के असारवा सिविल अस्पताल में 6 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जिनमें से एक 8 महीने का बच्चा ऑक्सीजन पर है। साथ ही 88 साल के बुजुर्ग को वेंटिलेटर पर रखा गया है। तथा एक मरीज बायपैप पर है। बाकी 3 मरीजों की हालत स्थिर है।