गुजरात में राजनीतिक दलों को चंदा देकर 4 हजार करोड़ की टैक्स चोरी
आयकर विभाग ने एक साथ 4 हजार लोगों को नोटिस जारी किया

गुजरात। आयकर विभाग ने राजनीतिक दलों को फर्जी चंदा देने वाले करदाताओं को नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने एक साथ 4 हजार लोगों को नोटिस जारी किया तो हंगामा मच गया है। जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने 23 छोटी राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया है। चेक से चंदा देकर नकद रकम निकालने का घोटाला किया है।इस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राजनीतिक दलों को चंदा देकर टैक्स चोरी की जा रही है।

राजनीतिक दलों को चेक दान देकर और नकद में पैसा निकालकर घोटाला किया गया। इस घोटाले में सरकारी और गैर सरकारी एजेंटों की मिलीभगत भी सामने आई है। फिलहाल इस मामले में आयकर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। कैश और चेक से हुए लेन-देन की जांच की जा रही है।
आईटी विभाग ने कौन-कौन सी पार्टीयो को नोटिस जारी किया?
आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय तंत्र पार्टी, राष्ट्रीय जनताराज पार्टी, नवसर्जन भारत पार्टी, जनतावादी कांग्रेस पार्टी, सत्ता कल्याण पार्टी, भारतीय जन क्रांति दल, अपना देश पार्टी, राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी, सरदार वल्लभभाई पार्टी, लोक कल्याण पार्टी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, जन संघर्ष विराट पार्टी, युवा जन जागृति पार्टी, सौराष्ट्र जनताप्रकाश, मातृभूमि राष्ट्रीय पार्टी, लोकतंत्र जागरुत पार्टी, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी, राष्ट्रीय कोमी एकता पार्टी, डेमोक्रेटिक पावर पार्टी, गरवी गुजरात पार्टी, भारतीय स्वर्ण समाज पार्टी, जन मन पार्टी, साथ ही गुजरात जनता पंचायत पार्टी को नोटिस भी जारी किया गया है।