सूरत में लुटेरों का आतंक, रिक्शा चालक के गर्दन पर चाकू मारकर ले गए 1100 रूपये
खटोडरा पुलिस ने शिकायत दर्ज की

सूरत। भटार चार रास्ता के पास लूटपाट की घटना हुई है। रिक्शा में सवार होकर बैठे दो अजनबियों ने रिक्शा चालक की गर्दन पर चाकू मार कर लूट के 1100 रुपये ले गए। मिली जानकारी कारी के अनुसार मुसाफिर बनकर दो अजनबी रिक्शा में बैठे रिक्शा में बैठे और फिर मौका देखते ही दोनों ने रिक्शा चालक की गर्दन पर चाकू मारा और 1100 रूपये लेकर फरार हो गए।

बता दे वडोदरा के पास मथुरा नगर में रहने वाले 48 वर्षीय दशरथ भाई रामदेव सिंह बघेल रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। कल वह भटार चार रस्ता रोड रिक्शा लेकर गए थे तभी दो अजनबी रिक्शा में बैठे और दशरथ भाई की गर्दन पर चाकू से हमला करके 11 सो रुपए लूट के चले गए। जिसके बाद खटोडरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में
कहीं ना कहीं ऐसे गुंडों का बेखौफ होकर इस तरह की हरकत करना पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करता है लगता है अब सूरत में ऐसे अपराधियों को पुलिस का डर नहीं रहा जो खुलेआम चाकू की नोक पर आम लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। यह कोई एक घटना नहीं है ऐसी अनेकों घटनाए सूरत के अलग-अलग क्षेत्रों में बनती रहती है लेकिन बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती है, जिसका ही नतीजा है कि ऐसे गुंडे बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे है।