World

पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत, 40 घायल

हमला स्वात जिले के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) में हुआ

पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बम धमाके से दहल गया है। पाकिस्तान में स्वात जिले में एक पुलिस स्टेशन (Pakistan Police Station Attack) पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में आठ आठ पुलिसकर्मी हैं। वहीं हमले में घायलों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है. हमला स्वात जिले के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) में हुआ। इसे आतंकी हमला माना जा रहा है।

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि पुलिस स्टेशन के अंदर दो विस्फोट हुए हैं। इस विस्फोट के कारण इमारतें पूरी तरह से समतल हो चुकी है। हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban) ने पिछले साल सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद से इसी तरह के हमले करने का दावा किया था।

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है

वहीं पुलिस ने कहा कि प्रांत के लक्की मरवत जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी और एक पुलिस अधिकारी मारे गए थे, इसके घंटों बाद विस्फोट हुआ. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस स्टेशन पर हुए हमले इससे संबंधित हैं या नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अताउल्लाह खान ने कहा कि आतंकवाद निरोधी पुलिस भवन का एक हिस्सा ढह गया और बचाव कर्मियों ने मृतकों और घायलों के शवों को निकाला। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button