Featured

छोटी बहन की जिद पर दुल्हे को अपनी दुल्हन से नहीं बल्कि उसकी बहन से करनी पड़ी शादी

सारण। मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शादी समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मांझी के भौभोली गांव में बरात लेकर पहुंचे  दुल्हे को अपनी दुल्हन से नहीं बल्कि उसकी बहन से शादी करनी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव में मंगलवार की शाम में छपरा शहर के जगमोहन महतो के बेटे राजेश कुमार की बरात ससमय भभौली गांव पहुंच गई। दुल्हन के पिता ने अपने दरवाजे पर सहृदय और पूरी श्रद्धा के साथ बारातियों की खूब आवभगत की।

छोटी बहन की जिद.. मुझसे शादी करो नहीं तो जान दे दूंंगी 

लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इसके बाद रात के लगभग 11 बजे आंगन में कन्या निरीक्षण का दौर चल ही रहा था, तभी दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से मकान के छत पर चढ़ गई। इसके बाद उसने दूल्हे को मोबाइल से फोन करके धमकी दी कि यदि आप मेरे साथ शादी नही करेंगे तो मैं छत से कूदकर अपनी जान दे दूंगी।

बराती और घराती के बीच हुआ दंगल

मौके की नजाकत को देखते हुए दूल्हे ने आनन-फानन में कन्या निरीक्षण से अपने स्वजनों और रिश्तेदारों को सूचना भेजकर जनवासे में वापस बुला लिया। इस अजीबो-गरीब हरकत को देख बराती जनवासे में आ धमके। इसी बीच घरातियों की बारातियों के साथ कहा सुनी होने लगी। बात मारपीट तक जा पहुंची और दोनों पक्ष के लोग आपस में गुत्थम-गुत्थी करने लगे। देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई।

घरातियों ने कथित तौर पर दूल्हे को बनाया बंधक

आर्केस्ट्रा वाले अपना म्यूजिक सिस्टम समेट कर एक कोने में दुबक गए। रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच बचाव से कुछ ही देर में मारपीट पर विराम लग गया। इसी बीच घरातियों ने दूल्हे समेत कुछ रिश्तेदारों को आंगन में बुलाकर बंधक बना लिया और कथित रूप से लात घूसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बीच दूल्हे की टोपी कहीं गुम हो गई। अफरा-तफरी देखकर भागे बारातियों ने किसी तरह बंधक बनाए जाने की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने की मामले को सुलझाने की कोशिश

सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस की टीम थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर आ धमकी। हालात की जानकारी लेने के बाद बुधवार की अहले सुबह चार बजे पुलिस ने स्थानीय मुखियापति शैलेश्वर मिश्रा को मौके पर बुलाया और इस मामले में उनसे पहल करने का अनुरोध किया।

इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी के साथ दूल्हा राजेश कुमार को शादी कर लेने की हामी भर दी।

उधर पंचायती के बाद विवाह की रस्म अदायगी के लिए पुरोहित की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि मारपीट के बाद से दोनों पक्ष के पुरोहित फरार हो गए हैं। फिर क्या था लोगों की सलाह पर ब्राह्मण मुखियापति ने मंत्रोच्चार के साथ सिंदूर दान की रस्म अदायगी करा दी तथा दूल्हा दुल्हन समेत बारातियों को सकुशल विदा करा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button