कश्मीर फाइल से भी आगे निकली ‘ द केरल स्टोरी, बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई
The Kerala Story' विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

सिनेमा। Adah Sharma ने ‘द केरल स्टोरी’ में एक मुस्लिम लड़की फातिमा का किरदार निभाया है, जिसका पहले नाम शालिनी होता है और वह हिंदू होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मासूम लड़कियों को फंसाया जाता है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘The Kerala Story’ विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत हुई है, ‘द केरल स्टोरी’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की है। फिल्म को अब माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। फिल्म रिलीज के पहले से ही विवादों की वजह से चर्चा में थी लेकिन इन विवादों का फिल्म को फायदा मिला है। जो व्यक्ति ये फिल्म नहीं देखना चाहता होगा, उसने भी आखिरकार सोचा होगा कि ऐसा क्या है इस फिल्म में जो देशभर में बवाल मचा है। ऐसे में विवादों में रहने का भी ‘The Kerala Story’ को फायदा ही मिला है।

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की ‘The Kerala Story’ ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द केरल स्टोरी’ ने दूसरे दिन (शुरुआती अनुमान) भारत में 12.50 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ फिल्म ने 2 दिन में 20 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में हॉस्टल में रहने वाली चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनकी दोस्ती हॉस्टल की एक ऐसी लड़की से हो जाती है, जो उन्हें मुस्लिम धर्म के प्रति आकर्षित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियों को पहले प्यार से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मनाया जाता है और बाद में उन्हें आईएसआईएस के कैंप भेज दिया जाता है, जहां उनके साथ ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाए।