
सूरत। सूरत जिले के इसनपुर गांव के मसीप कॉलेज विद्यार्थियों को ले जा रहा वान पेड़ से टकरा गया। हादसे में 3 विद्यार्थियों की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक छात्रा की हालत नाजुक होने पर उसे सूरत रेफर किया गया है। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों समेत पुलिस और एम्बुलेंस वान मौके पर पहुंच गए। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वान का कचूमर निकल गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कॉलेज विद्यार्थियों को लेकर जा रहा वान सूरत जिले के इसनुपर गांव के समीप पेड़ से टकरा गया। बताया गया कि चालक किसी कारणवश स्टीयरिंग से काबू खो बैठा। इसके बाद वान सड़क किनारे पेड़ से सीधे जा टकराया। मृतकों में पारश शाह (नवापरा, मांडवी), जय अमरचंद शाह (कामरेज), कीर्तन कुमार भावसार (महुवा) के नाम शामिल हैं। घायलों में तनिसक पारेख (अडाजण, सूरत), मनश्वी मेरूलिया (कतारगाम, सूरत), सुमित माधवणी (बारडोली), निधि पटेल (नवसारी) और हेत्वी पटेल (मांडवी) के नाम शामिल है।