IPL: रोहित और विराट के बीच जंग आज, जानिए MI vs RCB Dream11 Prediction
दोनों टीमों के 10-10 मुकाबलों से एक समान 10 अंक

आईपीएल। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल के इस सीजन अब तक एक जैसा ही हाल है। दोनों टीमों के 10-10 मुकाबलों से एक समान 10 अंक हैं। हालांकि, अब एक हार भी दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह कठिन कर सकती है। गुजरात टाइटंस और चेन्नै सुपरकिंग्स को छोड़ दें तो बाकी आठ टीमों के बीच दो से तीन अंकों का ही फासला है। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच आपसी भिड़ंत में जो टीम जीतेगी वह फिलहाल के लिए टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट और मुंबई वेदर रिपोर्टइस आईपीएल सीजन वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चार में से तीन मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। पिछले कुछ मैचों में हाईस्कोर बने हैं तो उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों का बोलबाला होगा। मोका चक्रवात के आने की संभावना है। हालांकि, इसका शायद ही असर दिखे। रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेट के लिहाज से मौसम खुशगवार रहेगा।

आज की Dream 11 टीम
कप्तान- फाफ डु प्लेसिस उप-कप्तान – टिम डेविड
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, महिपाल लोमरोर
ऑलराउंडर – वानिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- पियूष चावला, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड