Surat: यह रिक्शा चालक ‘द केरला स्टोरी’ को दिखने जा रहे लोगों को दे रहा है मुफ्त सवारी
हिंदू संगठन से जुड़े हुए है रिक्शाचालक विजय भरवाड़

सूरत। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। केरल स्टोरी को ज्यादा प्रोत्साहन देने वाले लोग भी अपने अपने तरीके से ऑफर दे रहे हैं। जिसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। कोई ‘द केरला स्टोरी’ का टिकट दिखाने पर चाय-कॉफी मुफ्त दे रहा है तो कोई मुफ्त रिक्शा सेवा देने की घोषणा कर रहा है।

‘द केरला स्टोरी’ का विषय एक बार फिर कश्मीर फाइलों की तरह चर्चा में आ गया है। फिल्म कश्मीर फाइल्स देखने जा रहे लोगों के लिए कई तरह के विज्ञापन किए गए। वहीं अब ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। सूरत के पास सरथान गांव में एक रिक्शा चालक द्वारा ‘द केरला स्टोरी’ देखने थिएटर जा रही महिलाएं या परिवार को वह मुफ्त में थियेटर तक छोड़ेगा। उसने अपनी इस मुहिम के पोस्टर भी रिक्शा पर लगाए है।

हिंदू संगठन से जुड़े एक रिक्शाचालक विजय भरवाड़ ने इस मामले में कहा, हमने सोचा कि जब इस तरह की अच्छी फिल्म बनेगी तो हमारे देश के युवाओं को एक अच्छा संदेश देगी और कई राज्य में जिस तरह की स्थिति है, और लव जिहाद जैसे मामले सामने आ रहे हैं। यह बहुत ही चिंताजनक है। यह एक धर्म विशेष की साजिश है। जो इस फिल्म में दिखाया गया है। इसलिए हम कुछ दोस्तों ने मिलकर जो महिलाएं और परिवार यह मूवी देखने जायेंगे। अगर वे हमसे संपर्क करेंगे तो हम उन्हें अपने रिक्शे में मुफ्त सवारी करवायेंगे।