Surat: हीरा व्यापारी के साथ 52.92 लाख रूपये की ठगी करने के बाद जान से मारने की धमकी
हीरा व्यापारी जयेशभाई जसोलिया ने कतारगाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई

सूरत। सूरत के कतारगांव में एक हीरा व्यापारी के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी ने अपने लाखों रुपए के हीरे लेबर वर्क करने के लिए एक अन्य व्यापारी को दिए थे जिसने अपना कर्ज उतारने के लिए एक दलाल के माध्यम से सभी हीरे भेज दिए। इतना ही नहीं हीरे वापस मांगने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। बता दे हीरे की कुल कीमत 52.92 लाख रूपये बताई जा रही है।

आपको बता दे कापोदरा अक्षरधाम की दूसरी मंजिल पर भरत जीवराज भेसानिया हीरा मजदूरी का काम करते हैं। जिसने अपना कर्ज उतारने के लिए व्यापारी के लाखों के गहने बेच दिए, और वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा भरत भेसानिया के चचेरे भाई ने हीरा व्यापारी जयेशभाई को धमकी दी है कि एक हीरा वापस नहीं मिलेगा जो उखाड़ना है वो उखाड़ लो।
इन लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज
इस मामले को लेकर हीरा व्यापारी जयेशभाई जसोलिया ने कतारगाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर पुलिस ने हीरा कारीगर भरत जीवराज भेसानिया (निवासी, संगुन रेजीडेंसी, पुनागाम), दलाल रमेश धुना लल्लू बल्लर, भरत के भाई राजेश जीवराज भेसानिया और चचेरे भाई संजय भेसानिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।