कामरेज में धंधे में भागीदारी का मना करने पर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
धमकाने वाले 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

सूरत-कामरेज थाना पुलिस (kamrej police)ने कामरेज के एक युवक को भागीदारी को लेकर धमकाने वाले 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दे कामरेज की वेदानगरी सोसायटी में रहने वाले धवल दिनेशभाई कुबावत का परिचय डेढ़ माह पहले मोटा वराछा में रहने वाले नरेश कालू गेदिया से हुआ था। बीस दिन पहले नरेश गेदिया ने धवल कुबावत को अपने ऑफिस(office) में पार्टनर बनने की बात कही, लेकिन धवल कुबावत ने मना कर दिया।

धवल को मिलने के बहाने बुलाकर पीटा
नरेश कालू गेदिया दर्शील, विजय कुबावत और मनीष के साथ 20 मार्च की रात करीब 10 बजे धवल कुबावत के वेदनगरी स्थित आवास पर आए।इसके बाद धवल कुबावत को कामरेज स्थित खेतला आपा टी सेंटर में चाय पिलाने ले गए। जहां पहले से मौजूद कुलदीप दरबार नाम के एक व्यक्ति ने धवल कुबावत का अपमान किया और उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया। बाद में नरेश गेदिया ने धवल को अपने साथ पार्टनरशिप करने के लिए मजबूर किया गया और सभी कुलदीप दरबार की नंबरलेस स्विफ्ट कार में बैठ गए और धवल कुबावत को भी कार में पहले होटल और फिर वराछा स्थित ऑफिस में ले जाया गया।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
जहां उसने नरेश गेदिया ने धवल को अपने साथ भागीदार बनने के लिए मजबूर किया, धवल कुबावत ने उससे कहा कि वह इस बारे में सोच कर बताएगा, लेकिन नरेश ने कहा कि वो उसके साथ भागीदारी करदे वरना उसे बहुत भारी पड़ेगा, नरेश और उसके साथियों ने धवल को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद वो सब वहा से फरार हो गए। फिलहाल कामरेज थाने में नरेश कालू गेदिया, कुलदीप, दरबार, दर्शील, विजय कुबावत और मनीष नाम के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है।