Surat: गर्ल फ्रेंड के फ़ोटो को लेकर हुआ बवाल, तीन भाइयों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
झगड़े में 3 भाइयों ने दो युवकों को चाकुओं से गोद दिया

सूरत। शहर में दोस्त के मोबाइल से प्रेमिका द्वारा सोशल मीडिया पर खींची गई फोटो डिलीट करने को लेकर खूनी खेल खेला गया। इस झगड़े में 3 भाइयों ने दो युवकों को चाकुओं से गोद दिया और उनमें से एक की मौत हो गई। जिसके बाद चौकबाजार पुलिस ने हत्यारोपी 3 भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

उड़ीसा निवासी लिंगाराज बहेड़ा और उसका दोस्त बलराम 19 तारीख की रात वेडरोड स्थित बहूचारनगर दुकान के पास स्वाइन किलर रामकृष्ण से मिलने गए थे। बता दे रामकृष्ण के फोन में लिंगाराज की बहन के सोशल मीडिया वाले फोटो थे। जिसे जब लिंगाराज ने डिलीट करने को बोला तो रामकृष्ण और उसके भाइयों ने दोनो पर हमला कर दिया।
पुलिस ने तीनों हत्यारों को किया गिरफ्तार
रामकृष्ण को मोबाइल से यह फोटो डिलीट करने को कहा गया। इसलिए रामकृष्ण लिंगराज और बलराम से झगड़ने लगे। जिसमें रामकृष्ण और उनके दोनों भाइयों ने दौड़कर बलराम और लिंगाराज पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें बलराम लक्ष्मण स्वैन (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। लिंगाराज फिलहाल अस्पताल में है। पुलिस ने हत्यारे रामकृष्ण उर्फ कालिया तारिणी बेहरा, उसके भाई राजेंद्र तारिणी बेहरा और कीतू तारिणी बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।