पंजाब और केकेआर के बीच मुकाबला आज, यह हो सकती है Dream11 टीम
पंजाब और कोलकाता के बीच आज करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2023 में मुकाबला होना है. मुकाबला कांटेदार होगा क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है। अगर कोलकाता हार जाती है या फिर पंजाब हार जाती है तो फिर आगे का सफर बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि अब यहां से प्लेऑफ की जंग तेज हो चुकी है। टॉप की चार टीमें अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब जीत ही एकमात्र रास्ता है। टॉप 4 में एंट्री करने का। देखने वाली बात होती है कि किस तरीके से नितीश राणा और शिखर धवन अपनी टीमों को आगे लेकर जाते हैं. मुक़ाबला उन दोनों टीमों के बीच है, लेकिन आप भी dream11 का मुकाबला हर एक मैच में खेलते हैं. तो आज आपको बताते हैं कि केकेआर और पंजाब के मैच की Dream11 प्रिडिक्शन क्या हो सकती है।

पंजाब और कोलकाता मैच की Dream 11 team
विकेटकीपर: जे शर्मा, आर गुरबाज
बल्लेबाज: एस धवन, एन राणा, आर सिंह, जे रॉय
ऑलराउंडर: एल लिविंगस्टोन, ए रसेल
गेंदबाज: वी चक्रवर्ती, एन एलिस, एच राणा