GujaratTravelवडोदरा

प्रतापनगर व एकतानगर के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा

वडोदरा। क्षेत्र में भारी बरसात के कारण चांदोद – एकतानगर के बीच ब्रिज न. 61 और 76  पर मरम्मत कार्य के कारण रेल यातायात स्थगित  किया  गया हे । जिसके कारण कुछ  ट्रेनें प्रभावित हुई है जो इस प्रकार है।

शोर्ट  टर्मिनेट ट्रेनें:

1.   19 और 21 सितंबर 2023 को हज़रत निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन संख्या 20946 हजरत 

     निजामुद्दीन – एकतानगर सुपरफास्ट  वडोदरा  स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी व वडोदरा तथा   

     एकतानगर के बीच निरस्त रहेगी ।

2.   23 सितंबर 2023 को रीवा से चलने वाली ट्रेन संख्या 20906 रीवा – एकतानगर सुपरफास्ट 

     वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी  व वडोदरा तथा एकतानगर के बीच निरस्त रहेगी

शोर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

•  20 और 22 सितंबर 2023 को  ट्रेन नं 20945 एकतानगर – हजरत हिजामुद्दीन  सुपरफास्ट    

   एकतानगर – वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी व वडोदरा से निज़ामुद्दीन के लिए चलेगी ।

•  22 सितंबर 2023 को  ट्रेन नं 20905 एकतानगर – रीवा  सुपरफास्ट,  एकतानगर – वडोदरा के बीच

   आंशिक रूप से रद्द रहेगी व वडोदरा से रीवा के लिए चलेगी ।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button