GujaratNational

GUJARAT BJP के दो नेताओं को मिली जिम्मेदारी, नितिन पटेल को राजस्थान का सह प्रभारी बनाया गया

अहमदाबाद। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।इसके लिए बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। जिसमें गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को राजस्थान का सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है। ऐसे में गुजरात के दो बीजेपी नेताओं को दो राज्यों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय काेयला मंत्री प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को सह-चुनाव प्रभारी बनाया है। ये नेता विधानसभा चुनाव में राजस्थान बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। शुक्रवार को जोशी, पटेल व बिश्नोई की नियुक्ति के आदेश राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने जारी किए।

प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर प्रहलाद जोशी ने कहा- भाजपा ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। राजस्थान में आम जनता कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का मूड बना चुकी है। इस बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी की भी नियुक्ति की है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद ओम प्रकाश माथुर को बनाया गया है। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह-चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। तेलंगाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश चुनाव प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को सह-चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button