
-जेसीबी मशीन से मकान का मलबा हटाने की कवायद शुरू, प्रशासन मौके पर
जूनागढ़। जूनागढ़ के दातार रोड स्थित कडियावाल के समीप दो मंजिली व्यवसायिक इमारत धराशायी होने से 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ को हटाने में पुलिस जुट गई जिससे राहत और बचाव कार्य में अड़चन नहीं हो।
जानकारी के अनुसार सोमवार दिन के करीब डेढ बजे के बाद दातार रोड पर व्यवसायिक दो मंजिली इमारत धराशायी हो गई। इमारत के आसपास चालू सड़क होने से चहलपहल बनी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन, स्थानीय नेता-अग्रणी समेत दमकल की टीम पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। महापौर गीताबेन के अनुसार 4 से 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। महापौर ने बताया कि पुराने मकानों को नोटिस दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पुरानी इमारत थी। बारिश के कारण इसकी हालत बहुत खराब हो गई थी। लोगों ने बताया कि इसके आसपास के कई मकान जर्जर हालत में है, इन्हें प्रशासन को शीघ्र डिमोलिशन करना चाहिए, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।